Movie prime

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में यश दयाल को हाईकोर्ट से राहत नहीं

 

RNE Network.

क्रिकेटर यश दयाल की मुश्किलें कम नहीं हुई है। उसे राजस्थान हाईकोर्ट ने किसी भी तरह की रियायत देने से इंकार कर दिया है। रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से आईपीएल में क्रिकेट खेलने वाले यश दयाल पर जयपुर में एक नाबालिग लड़की ने झांसा देकर देह शोषण व बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया हुआ है।
 

हाईकोर्ट ने नाबालिग से बलात्कार के मामले में क्रिकेटर यश दयाल की गिरफ्तारी और पुलिस कार्यवाई पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। वहीं हाईकोर्ट ने केस डायरी तलब कर सुनवाई 22 अगस्त तक टाल दी। न्यायाधीश सुदेश बंसल ने यश दयाल की याचिका पर यह आदेश दिया है।