आरबीआई का खुलासा: दो साल बाद भी बाजार में मौजूद हैं ₹2000 के नोट
Aug 3, 2025, 09:54 IST
RNE Network.
रिजर्व बैंक ने दो साल से अधिक समय पहले 2000 का नोट बंद कर दिया था। इस नोट को जमा कराने के निर्देश भी बैंक की तरफ से जारी हो गए थे। कई लोगों ने धड़ाधड़ इन नोटों को वापस जमा करा दिया था। मगर रिजर्व बैंक की सूचना के अनुसार दो साल से अधिक समय बीतने के बाद भी अब तक बाजार में 2000 के नोट विद्यमान है, जबकि इनका चलन बंद हो गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक ( आरबीआई ) ने 2000 रुपये के नोट पर बड़ा अपडेट दिया है। आरबीआई ने बताया है कि चलन से हटाए जाने के दो साल बाद भी 6017 करोड़ रुपये की कीमत के नोट अब भी चलन में है, यानी बाजार में ही है। 19 मई 2023 को दो हजार के नोट बंद किये थे।