Skip to main content

Deshnok Karni Mata : बारिश में दीवार ढही, कोई जनहानि नहीं, मरम्मत शुरू

RNE DESHNOK, BIKANER .

दुनियाभर में चूहों वाली माता के नाम से विख्यात देशनोक के करणी माता मंदिर में मुख्य दरवाजे के पास दीवार का एक बड़ा हिस्सा ढह गया। गनीमत यह रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। दीवार के मरम्मत का काम सोमवार को ही शुरू कर दिया गया।

दरअसल तेज बारिश के बाद बीकानेर के देशनोक स्थित करणी माता मंदिर की दीवार रविवार रात ढह गई।

मंदिर के दायी तरफ द्वार के पास ही दीवार एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। नीचे का हिस्सा गिरा, जबकि ऊपर का हिस्सा सुरक्षित है।

लगातार हो रही बारिश के बीच बिना आधार के खड़े ऊपर के हिस्से को बचाने के लिए मंदिर ट्रस्ट ने हाथों हाथ नीचे वापस दीवार बनाना शुरू कर दिया। इसके साथ ही सुरक्षा के अन्य उपाय भी किए गए हैं। जिस समय दीवार ढही, उस समय वहां कोई नहीं था। ऐसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। आमतौर पर भी इस हिस्से में कोई रहता नहीं है।