
पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड द्वितीय के लिए विस्तृत आवेदन कल से, विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे
RNE Network.
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर ने पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड द्वितीय परीक्षा – 2024 की विचारित सूची में शामिल अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी 17 से 23 अप्रैल को रात्रि 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।लोक सेवा आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड द्वितीय की विचारित सूची में सफल अभ्यर्थियों को एसएसओ आईडी के जरिये आवेदन पत्र ऑनलाइन भरना होगा। विस्तृत आवेदन पत्र और दस्तावेजों की जांच माध्यमिक शिक्षा विभाग, बीकानेर द्वारा की जायेगी।