
देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में 22.57 करोड़ के विकास कार्य होंगे, केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत ये विकास कार्य होंगे
RNE Network
देशनोक स्थित विश्व प्रसिद्ध मां करणी के मंदिर के विकास के लिए केंद्र सरकार 22.57 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस बजट की स्वीकृति केंद्र सरकार ने दे दी है। यह जानकारी केंद्रीय कानून मंत्री व बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है।केंद्र सरकार ने अपनी ‘ प्रसाद योजना ‘ के तहत यह विकास का बजट स्वीकृत किया है। श्रद्धालुओं की सुविधा, पर्यटन को बढ़ावा देने और जन भावनाओं का सम्मान करते हुए केंद्र ने इस कार्य की स्वीकृति प्रदान की है। केंद्रीय कानून मंत्री मेघवाल ने इस बजट स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार प्रकट किया है।