कल मुंबई के आजाद मैदान में देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री की शपथ, एकनाथ शिंदे बनेंगे डिप्टी सीएम !
RNE Network
मुंबई में मुख्यमंत्री की रेस में फडणवीस ने छलांग लगाई, बीजेपी की कोर कमेटी में विधायकों और केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने एकमत से उनका समर्थन कर दिया है।
कल यानी 5 दिसंबर को देवेंद्र फडणवीस का मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा। बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक बनकर आईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अध्यक्षता की।
विधायक दल की बैठक से बीजेपी के सभी विधायकों ने एक साथ कहा कि वे सभी देवेंद्र फडणवीस के साथ हैं।
एकनाथ शिंदे चल रहे बीमार , उप मुख्यमंत्री बनने को हैं तैयार ?
दरअसल शिंदे शुक्रवार (29 नवंबर ) को सतारा स्थित अपने गांव पहुंचे थे। वहां उन्हें अचानक लगभग 104 डिग्री बुखार होने की वजह से वह गांव में अपने घर से बाहर भी नहीं निकल सके। केयरटेकर सीएम के खराब स्वास्थ्य की खबर से खलबली मच गई थी और डॉक्टरों की एक टीम उनके गांव पहुंच गई थी। अब जो जानकरियां सामने आ रही उसके मुताबिक एकनाथ शिंदे डिप्टी CM का पद लेने को तैयार हैं, लेकिन गृह मंत्रालय पर अड़े हुए हैं। यही वजह है कि 29 नवंबर को शिंदे दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मुंबई लौटे और सभी कार्यक्रम रद्द कर अपने गांव सातारा निकल गए। गांव में उनकी तबीयत बिगड़ गई ।