Skip to main content

कोलायत विधायक अंशुमानसिंह भाटी ने की जनसुनवाई, हर गांव की पांच समस्या और जरूरतों का ब्यौरा तैयार करेंगे

  • सरपंचों से कहा, गर्मी के लिए अभी से डिग्गियों को साफ करवा लें

आरएनई, कोलायत।

पूर्वमंत्री एवं दिग्गज नेता देवीसिंह भाटी अस्वस्थ चल रहे हैं। यह बात उनके पोते और कोलायत विधायक अंशुमानसिंह भाटी ने कोलायत में जनसुनवाई के दौरान बताई। अंशुमानसिंह ने कहा, चुनाव में आपने ऐतिहासिक जीत दिलाई लेकिन अब कोलायत के विकास के लिए समुचित साथ भी चाहिए।
इसी दौरान विधायक अंशुमान ने माना कि मुझे जितना समय आप लोगों के बीच देना चाहिए उतना दे नहीं पा रहा हूं। इसकी दो वजह है, एक तो दादोसा अस्वस्थ है। दूसरा, आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के कार्यक्रम काफी हो रहे हैं।इसके बावजूद अब नियमित समय देकर कोलायत के विकास पर तेजी से काम करेंगे। आपकी अपेक्षाओं पर 100 प्रतिशत खरा उतरूंगा।

हर पंचायत की पांच समस्याएं-जरूरत सूचीबद्ध होगी :

कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने शुक्रवार को राजस्व तहसील में अभाव अभियोग सुनने के दौरान सरपंचों से कहा गर्मी के दिनों के मद्देनजर सभी सरपंच सेनेटरी डिग्गी की सफाई, मरम्मत कर पानी का स्टोरेज काम पूर्ण कर लेवे। गर्मी के दिनों में पानी की समस्या आम परेशानी है। इसके अलावा सरपंच अपने गांव की 5 प्रमुख समस्या जैसे पानी, सडक, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा चिन्हित करें तथा बरसलपुर हाउस में लिखवा देवे। इन्हें क्रमवार मे पूरा करने का प्रयास करूंगा। इस दौरान पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी, सरपंच एसोशिएशन के जयसिंह भाटी, भाजपा नेता प्रभात सिंह भाटी, संजय पुरोहित, दीपाराम गेधर, हीरालाल सुथार, झझू सरपंच घमूराम नायक आदि मौजूद थे।