Skip to main content

गायों को चारा खिलाया, पक्षियों के लिए पाळसिये बांधे, पौधे लगाए

RNE, BIKANER .

यूथ फ़ाउंडेशन ऑफ़ बीकानेर द्वारा जननेता पूर्व मंत्री गौ भक्त देवीसिंह भाटी के 78वें जन्मदिवस को गौ सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर सरेह नत्थाणीया गोचर में गायों एवं निराश्रित पशुओं को हरा चारे के रूप में गौ ग्रास वितरण किया।

भीषण गर्मी में बेज़ुबान पक्षियों के लिए पालसिए लगाएँ और विभिन्न प्रकार के पौधा रोपण कर पूर्व मंत्री भाटी के स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की ।

फ़ाउंडेशन संयोजक दिनेश ओझा ने कहा, जननेता भाटी ने अपने सार्वजनिक जीवन में राजनीति से परे सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दी है। उन्होंने जनसहभागिता से दुनिया की दूसरी लंबी दीवार का निर्माण करवा कर गोचर भूमि का सरंक्षण किया। भलूरी एवं सोनगिरी कुआँ क्षेत्र सहित विभिन्न गाँवों में हुई आगज़नी से पीड़ित परिवारों के लिए पक्के आशियाने बनवाए।


फ़ाउंडेशन के अरुण कल्ला एवम् सौरभ शर्मा ने कहा, भाटी ने “आरक्षित को सरक्षंण उपेक्षित को आरक्षण” के जन आंदोलन का 6 वर्ष तक नेतृत्व किया। गाय गोचर-चारागाह परम्परागत जल स्त्रोत के सरक्षंण एवं गाँव आधारित अर्थव्यवस्था के मुद्दे लगातार उठा रहे। परम्परागत स्वदेशी चिकित्सा को आम जीवन में प्रयोग की पैरवी करते हुए सस्ती सुलभ स्वास्थ्यकार उपचार विधि आधारित पुस्तक प्रकाशित की।

आयोजनों में सुनील गिरी,कुशाल साँखला,भैरुरतन सारस्वत,पवन उपाध्याय,ठाकुर सुथार,अशोक सुथार,राहुल सारस्वत,देवेंद्र साँखला,गणेश सुथार,लोकेश पवाँर,देवेंद्र पवाँर,भवानी पाईवाल,जस्सी स्वामी,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक थानवी,महेश गहलोत,हेमंत शर्मा आदि ने सहभागिता निभाई।