Devli-Uniyara : निर्दलीय नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ा, झुंझुनूं में गुढ़ा समर्थक भिड़े
Nov 13, 2024, 14:29 IST
- राजस्थान का चुनावी रंग : झुंझुनूं में झगड़ा, खींवसर में गाड़ी चढ़ाने की कोशिश का आरोप, देवली-उनियारा में एसडीएम को थप्पड़, कुचेरा में वोटर को हार्ट अटैक
मीणा का आरोप है कि उनके चुनाव चिन्ह को EVM में इतना धुंधला कर दिया गया है कि मतदाताओं को वोटिंग में परेशानी हो रही है। इसी शिकायत को लेकर मीणा समरावता मतदान केन्द्र के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें रोकने पर ये हंगामा हुआ।
खींवसर में प्रत्याशी रतन चौधरी का आरोप : इससे पहले मंगलवार सुबह खींवसर से कांग्रेस प्रत्याशी रतन चौधरी ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता ने उनके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। खींवसर विधानसभा क्षेत्र के ही कुचेरा स्थित मतदान केंद्र पर एक वोटर को हार्ट अटैक आने के बाद उसे हॉस्पिटल पहुंचाया।
झुंझुनूं से भी हलके तनाव की एक खबर आई है। यहां पोलिंग बूथ पर प्रत्याशी गुढ़ा के समर्थक और दूसरे प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट के बीच झगड़ा हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने मामला शांत करवाया।
रामगढ़ में सबसे ज्यादा, दौसा में सबसे कम मतदान : राजस्थान में सात सीटों पर उप चुनाव के दौरान वोटिंग हो रही हैं। इन सीटों में खींवसर, झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, रामगढ़, सलूमबर और चौरासी सीट शामिल है। दोपहर दो बजे तक सबसे ज्यादा 45.40 प्रतिशत मतदान रामगढ़ में हुआ है।
खींवसर में 42.74, चौरासी में 40.95, सलूमबर में 40.03, देवली-उनियारा में 37.78, झुंझुनूं में 35.71 और दौसा में सबसे कम 32.17 प्रतिशत मतदान हुआ है यह भी पढ़ें : https://rudranewsexpress.in/attempt-to-run-over-congress-candidate-ratan-choudhary-in-khinvsar/ https://rudranewsexpress.in/nagaur-voter-ill-at-polling-booth/ https://rudranewsexpress.in/rajasthan-44-machines-failed-on-07-seats-in-mock-poll/ 
