Skip to main content

देवनानी ने बताया, किरोड़ी बीमार, जूली बोले, बीमार नहीं मजबूर

RNE Network Jaipur.

राजस्थान विधानसभा में सोमवार को एक बार फिर मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की अनुपस्थिति का मसला गूंजा।

अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने प्रश्नकाल के बाद सदस्यों के अनुपस्थिति आवेदन की जानकारी दी। कहा, किरोड़ीलाल मीणा ने अस्वस्थता की वजह से सदन के इस सत्र में अनुपस्थिति की अनुमति चाही है। सदन में देवनानी के इतना बोलते ही शोर हो गया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा, किरोड़ी लाल बीमारी की वजह से नहीं मजबूरी में अनुपस्थित हैं।

गौरतलब है कि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की स्थिति को लेकर लंबे समय से असमंजस बना हुआ है। विधानसभा उप चुनाव के नतीजों से दुखी होकर वे मंत्रीपद से इस्तीफा सौंप चुके हैं। उनका इस्तीफा अब तक मंजूर नहीं हुआ है।