Skip to main content

अयोध्या के रामलला मंदिर में भक्तों ने चढ़ाई 944 किलो चांदी, राम मंदिर ट्रस्ट ने 5 साल में खर्च किये 2150 करोड़ रुपये

RNE Network

रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपनी आय व्यय की रिपोर्ट में बताया है कि पांच साल में 2150 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं। ट्रस्ट की बैठक मणिरामदास की छावनी में हुई।अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपालदास ने की। रिपोर्ट के अनुसार अकेले मंदिर निर्माण पर 1200 करोड़ रुपये खर्च हुए। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि 5 फरवरी 2020 को ट्रस्ट का गठन हुआ था। 28 फरवरी 2025 तक 5 वर्षों में ट्रस्ट के खाते से सरकार की विभिन्न एजेंसियों को 396 करोड़ का भुगतान हुआ है।चांदी को ईंटों में ढाला:

पांच साल के दौरान भक्तों ने राम मंदिर में 944 किलो चांदी चढ़ाई। जिसमें से 92 प्रतिशत चांदी शुद्ध पाई गई। सभी चांदी को गलाकर उनकी 20 – 20 किलो की ईंटें बना के रखी गई है। ट्रस्ट ने बताया कि मंदिर का निर्माण 96 फीसदी हो चुका है और जून 2025 तक पूरा हो जायेगा।अब कोई मुख्य पुजारी नहीं:

ट्रस्ट ने निर्णय किया है कि आचार्य सत्येंद्र दास के सम्मान में अब कोई मुख्य पुजारी नहीं होगा। आचार्य सत्येंद्र दास के निधन के बाद मुख्य पुजारी की जगह खाली हुई थी।