Skip to main content

‘DHARMA GUARDIAN’ : भारत की राजपूताना राइफल्स, जापान की 34वीं इन्फेंट्री के 40-40 सैनिक महाजन पहुंचे

  • INDIA-JAPAN JOINT EXERCISE ‘DHARMA GUARDIAN’ COMMENCES IN MAHAJAN, RAJASTHAN
  • धर्म गार्जियन : बीकानेर के महाजन में भारत-जापान के बीच युद्धाभ्यास शुरू
  • 25 फरवरी से शुरू हुआ अभ्यास 09 मार्च तक चलेगा
  • जापान के लेफ्टिनेंट जनरल तोगाशी युइची 3 मार्च को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज आएंगे

RNE, Network.

भारतीय सेना और जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ का 5वां संस्करण आज राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हुआ। यह अभ्यास 25 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक आयोजित होने वाला है।

दोनों देशों के 40-40 जवान शामिल :

अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ एक वार्षिक अभ्यास है और वैकल्पिक रूप से भारत और जापान में आयोजित किया जाता है। दोनों पक्षों की टुकड़ी में 40-40 जवान शामिल हैं। जापानी दल का प्रतिनिधित्व 34वीं इन्फैंट्री रेजिमेंट के सैनिकों द्वारा किया जा रहा है और भारतीय सेना दल का प्रतिनिधित्व राजपूताना राइफल्स की एक बटालियन द्वारा किया जा रहा है।

ज्वाइंट ऑपरेशन को अंजाम देने की प्रैक्टिस :

अभ्यास का उद्देश्य सैन्य सहयोग को बढ़ावा देना और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अध्याय VII के तहत अर्ध-शहरी वातावरण में संयुक्त अभियानों को अंजाम देने के लिए संयुक्त क्षमताओं को बढ़ाना है। यह अभ्यास उच्च स्तर की शारीरिक फिटनेस, संयुक्त योजना, संयुक्त सामरिक अभ्यास और विशेष हथियार कौशल की बुनियादी बातों पर केंद्रित होगा।

ये युद्धाभ्यास होंगे : हथियारों की प्रदर्शनी लगेगी

अभ्यास के दौरान किए जाने वाले सामरिक अभ्यास में अस्थायी ऑपरेटिंग बेस की स्थापना, एक इंटेलिजेंस, निगरानी और टोही (आईएसआर) ग्रिड बनाना, मोबाइल वाहन चेक पोस्ट स्थापित करना, एक शत्रुतापूर्ण गांव में कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन को अंजाम देना, हेलिबोर्न ऑपरेशन और हाउस इंटरवेंशन शामिल होंगे। अभ्यास. ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल और देश की बढ़ती रक्षा औद्योगिक क्षमता को प्रदर्शित करने वाला एक हथियार और उपकरण प्रदर्शन भी आयोजित किया जाएगा।

युइची हेलिबोर्न ऑपरेशन (एसएचबीओ) हाउस इंटरवेंशन ड्रिल देखेंगे :

लेफ्टिनेंट जनरल तोगाशी युइची, कमांडिंग जनरल, पूर्वी सेना, जापान ग्राउंड सेल्फ डिफेंस फोर्स का भी “एक्सरसाइज धर्म गार्जियन” के मौके पर भारत का दौरा करने का कार्यक्रम है। जनरल ऑफिसर 3 मार्च 2024 को महाजन फील्ड फायरिंग रेंज का दौरा करेंगे और कॉम्बैट शूटिंग प्रदर्शन, स्पेशल हेलिबोर्न ऑपरेशन (एसएचबीओ) और हाउस इंटरवेंशन ड्रिल देखेंगे।

द्विपक्षीय सम्बन्ध मजबूत होंगे :

अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ दोनों पक्षों को सामरिक संचालन करने की रणनीति, तकनीक और प्रक्रियाओं में अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने में सक्षम बनाएगा। इस अभ्यास से दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच अंतर-संचालन क्षमता, सौहार्द्र और सौहार्द्र विकसित करने में भी मदद मिलेगी। इससे रक्षा सहयोग का स्तर बढ़ेगा, दोनों मित्र देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा मिलेगा।