
धोनी आईपीएल से सन्यास पर सोचने में अभी कुछ महीनें लेंगे, इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन भी आईपीएल में घटिया रहा
RNE Network.
अपने हेलीकॉप्टर शॉट के कारण पूरी दुनिया में अलग पहचान बनाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने अभी आईपीएल से सन्यास लेने पर निर्णय नहीं किया है। उन्होंने कहा है कि इस विषय पर अभी निर्णय लेने के लिए मेरे पास चार से पांच महीनें का समय है। धोनी टेस्ट क्रिकेट, वन डे क्रिकेट व टी 20 से पहले ही सन्यास ले चुके है।
धोनी ने सवाल के जवाब में कहा कि यदि प्रदर्शन के आधार पर ही सन्यास का निर्णय हो तो फिर कई क्रिकेट खिलाड़ियों को तो 22 साल की उम्र में ही सन्यास लेना पड़ जाये। उनका कहना था कि अभी अगले आईपीएल में काफी महीनें पड़े है, उसमें सन्यास के बारे में कुछ सोचकर फैसला करूंगा।