Movie prime

71 वर्षीय काशीनाथ जेएनवीसी क्षेत्र के नर्सींग कॉलेज में गार्ड की नौकरी करता था

 
आरएनई,बीकानेर।  ड्यूटी के दौरान बेंच पर लेटे एक अधेड़ की मौत हो गई। घटना जेएनवीसी क्षेत्र के नर्सींग कॉलेज की है। इस सम्बंध में मृतक के पोते शिवबॉडी निवासी वीरेन्द्र बेनवंशी ने मर्ग दर्ज करवायी है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने बताया कि उसके 71 वर्षीय दादा काशीनाथ पुत्र विश्वनाथ नृसिंह कॉलेज में गार्ड की ड्यूटी करने के लिए गए थे। 71 वर्षीय काशीनाथ जेएनवीसी क्षेत्र के नर्सींग कॉलेज में गार्ड की नौकरी करता था जब ड्यूटी चेंज होई तो प्रार्थी के दादा बेंच पर लेटे हुए थे साथी के जगाने पर नहीं जागे तो अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 71 वर्षीय काशीनाथ जेएनवीसी क्षेत्र के नर्सींग कॉलेज में गार्ड की नौकरी करता था 71 वर्षीय काशीनाथ जेएनवीसी क्षेत्र के नर्सींग कॉलेज में गार्ड की नौकरी करता था 71 वर्षीय काशीनाथ जेएनवीसी क्षेत्र के नर्सींग कॉलेज में गार्ड की नौकरी करता था 71 वर्षीय काशीनाथ जेएनवीसी क्षेत्र के नर्सींग कॉलेज में गार्ड की नौकरी करता था

FROM AROUND THE WEB