Skip to main content

चिराग ने किया जाति जनगणना का समर्थन, शर्त रखी आंकड़े सार्वजनिक ना किए जाये

RNE, National Bureau

जिन मुद्धों पर पहले भाजपा अपना अलग रुख बताती रही है वहीं अब उसके सहयोगी दल अलग सुर में बोलने लगे हैं। इस बार सरकार भाजपा की नहीं एनडीए की है। लोजपा ( रामविलास ) ने अब जाति जनगणना की तरफदारी की है।

केंद्रीय मंत्री व पार्टी के नेता चिराग पासवान ने देश भर में जाति जनगणना की वकालत की है, लेकिन आंकड़ों को सार्वजनिक करने के खिलाफ चेतावनी दी है। उनका कहना है कि इससे समाज में विभाजन होगा।

चिराग पासवान ने कहा है कि सत्तारूढ़ राजग के भीतर अब तक एक साथ चुनाव और समान नागरिक संहिता पर कोई चर्चा नहीं हुई है। दोनों भाजपा के चुनाव घोषणापत्र का हिस्सा है। एक सवाल के जवाब में पासवान ने यूसीसी पर चिंता जताते हुए कहा कि अभी तक मसौदा सामने नहीं आया है, वो जब तक न आये तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।