Movie prime

दिग्विजय सिंह ने लोगों से पूछा कि वे मतपत्र से चुनाव चाहते हैं या ईवीएम से ?

 
RNE, NATIONAL BUREAU . मध्यप्रदेश की राजगढ़ सीट से कांग्रेस टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व सीएम व राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने कल कहा कि वह इस सीट से 400 लोगों से नामांकन दाखिल कराने का प्रयास कर रहे हैं ताकि चुनाव मतपत्र से हो। दिग्विजय सिंह ने लोगों से पूछा कि वे मतपत्र से चुनाव चाहते हैं या ईवीएम से ? सिंह ने कचनारिया गांव में लोगों से पूछा कि वे मतपत्र से चुनाव चाहते हैं या ईवीएम से। लोगों ने मतपत्र का नाम लिया तो सिंह ने कहा कि तो इसके लिए 400 उम्मीदवार नामांकन भरें। इतने नामांकन होने पर राजगढ़ में मतपत्र से चुनाव होंगे। उल्लेखनीय है कि अधिकतम 384 उम्मीदवार होने पर ही ईवीएम के जरिये मतदान कराया जा सकता है। दिग्विजय सिंह ने लोगों से पूछा कि वे मतपत्र से चुनाव चाहते हैं या ईवीएम से ? दिग्विजय सिंह ने लोगों से पूछा कि वे मतपत्र से चुनाव चाहते हैं या ईवीएम से ?