Skip to main content

दिलावर फिर बोले, थर्ड ग्रेड शिक्षकों के ट्रांसफर जिले से बाहर नहीं, तबादले की आस में एक दशक से प्रतीक्षारत शिक्षकों को निराशा

RNE Network.

पिछले एक दशक से भी अधिक समय से तबादले की चाह रखने वाले थर्ड ग्रेड शिक्षकों की आशाओं पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पूरी तरह से पानी फेर दिया है। ये शिक्षक पिछली दो सरकारों से तबादले की मांग करते रहे, इनको केवल आश्वासन ही मिला। नई भजनलाल सरकार से उनको तबादले की राहत मिलने की उम्मीद थी, मगर अब वो भी धूमिल होती प्रतीत हो रही है।बाड़मेर के बाद कल जैसलमेर के दौरे पर रहे शिक्षा मंत्री दिलावर ने फिर साफ कर दिया कि थर्ड ग्रेड शिक्षकों का ट्रांसफर जिले से बाहर नहीं होता। सेकंड ग्रेड का संभाग से बाहर नहीं होता और फर्स्ट ग्रेड का प्रदेश में कहीं भी हो सकता है। इसलिए थर्ड ग्रेड टीचर को समझना चाहिए कि उनको पदस्थापित जिले में ही रहना है।