दिलावर बोले, शिक्षा विभाग में अभी तबादले नहीं होंगे
RNE NETWORK
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने साफ कर दिया है कि अभी शिक्षकों के तबादले नहीं होंगे। दिलावर नापासर के एक कार्यक्रम में भाग लेने बीकानेर आये हुए हैं। सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक तबादले कोई मुद्दा ही नहीं है।
अन्य विभागों में हो रहे तबादलों का हवाला देते हुए जब उनसे सवाल किया गया तो वे बोले, तबादले एक सतत प्रक्रिया है। विभाग को देखना होता है कि किस शिक्षक का कहां उपयोग करना है। शिक्षा मंत्री ने साफ कहा कि उप चुनाव से पहले तो तबादले नहीं होंगे और बाद में कब होंगे, ये मुख्यमंत्री जी से पूछकर बताऊंगा। सर्किट हाउस पहुंचने पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य, बनवारी शर्मा आदि ने स्वागत किया।
ट्रांसफर निरस्त करने पर यह बोले :
शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने शिक्षकों की तबादला सूची वापिस लेने पर कहा कि ‘कभी-कभी संशोधन करना पड़ता है, कभी आगे तो कभी पीछे बढ़ना पड़ता है, यह एक सतत प्रक्रिया है। विभाग तय करता है कि किस स्थान पर किसे काम में लेना है।’
03 लिस्टें जारी की थी, किरोड़ी की चिट्ठी के बाद निरस्त की :
दरअसल शिक्षा विभाग ने तबादलों के दौर के बीच 5 व्याख्याता, 40 प्रधानाचार्य व 8 तृतीय श्रेणी के शिक्षकों की ट्रांसफर लिस्ट जारी की थी। प्रिसिंपल ट्रांसफर लिस्ट में अधिकांश प्रधानाचार्य दौसा जिले से थे। इस पर कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने सवाल खड़े किए थे। किरोड़ी ने इस पर चिट्ठी भी लिखी। कुछ ही देर में तबादले निरस्त हो गए।