दिलावर के फिर तीखे बोल “अकबर महान बताया तो किताबें जला देंगे “
** शिक्षा मंत्री के तेवर तीखे
** उदयपुर में कल बोले
RNE, NETWORK
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एक बार फिर अपने बयान के कारण चर्चा में आ गये है। दिलावर कल उदयपुर में हुए भामाशाह सम्मान समारोह में दिए अपने भाषण के कारण चर्चा में है।
शिक्षा मंत्री दिलावर ने अपने संबोधन में कहा कि अकबर की तुलना महाराणा प्रताप से करना और उसे महान बताना मूर्खता थी। ये मेवाड़, राजस्थान और आन बान शान के प्रतीक महाराणा प्रताप का अपमान है।
दिलावर ने स्कूली पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर कहा कि हमने सभी कक्षाओं की किताबें देख ली है। अभी तक किताबों में ऐसा नहीं है।
यदि होगा तो सब किताबें जला देंगे। बातचीत में दिलावर ने कहा कि जिस मुगल शासक अकबर ने बड़ीं संख्या में हत्याएं करवा दी थी, उस अकबर को महान बताते रहे। जिन्होंने अकबर को महान पढ़ाया, उससे बड़ा दुश्मन इस मेवाड़ में और राजस्थान में नहीं हो सकता।