Skip to main content

छात्राओं को गंदे मैसेज, कुलपति को बंधक बनाया, ग्वालियर की घटना, छात्राओं को रात को फोन करता था

RNE Network.

शिक्षा के मंदिरों में इन दिनों शर्मसार कर देने वाली घटनाएं बहुत बढ़ गई है। स्कूलों से लेकर कॉलेज तक मे शिक्षक ही अपने शिक्षा मंदिर को शर्मसार करने वाला काम कर रहे हैं। इस तरह की शर्मनाक घटनाओं का सिलसिला अनेक राज्यों में चल रहा है। जो चिंताजनक है।ताजा मामला मध्यप्रदेश के ग्वालियर का है। राजा मानसिंह संगीत व कला विश्वविद्यालय में फाइन आर्ट के शिक्षक कुरीयन मैथ्यू पर छात्राओं ने अश्लील मैसेज, प्रताड़ना और रात में फोन करने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने बर्खास्तगी के लिए हंगामा किया। कुलगुरु प्रो स्मिता सहस्त्रबुद्धे, रजिस्ट्रार प्रो राकेश कुशवाह व वित्त नियंत्रक को छात्राओं ने बंधक बनाए रखा और अपनी मांग मनवाने के लिए दबाव बनाया।