हरियाणा चुनाव में भाजपा ने की थी मतदान की तारीख बदलने की मांग
RNE, Network
हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव की मांग पर मंगलवार को चुनाव आयोग की बैठक में चर्चा हो सकती है। राज्य की सभी 90 सीटों पर एक अक्टूबर को मतदान होना है।
हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने आयोग को पत्र लिखकर मतदान की तारीख बदलने की मांग की थी। उन्होंने लिखा कि मतदान के आसपास छुट्टियां होने के कारण मतदान प्रतिशत घट सकता है।
इसलिए एक हफ्ते पहले या एक हफ्ते बाद चुनाव होना चाहिए। वहीं कांग्रेस ने कहा है कि ये मांग स्वीकार भाजपा ने हार स्वीकार ली है।