Skip to main content

राजस्थान प्राध्यापक परीक्षा 2024: जिला आवंटन और प्रवेश पत्र जारी करने की तैयारी पूरी

RNE Network

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर के तत्त्वावधान में आयोजित होने वाली प्राध्यापक – विद्यालय ( संस्कृत शिक्षा विभाग ) परीक्षा 2024 की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। परीक्षा के लिए जिला आवंटन का काम भी हो गया है।

लोक सेवा आयोग प्राध्यापक – विद्यालय संस्कृत शिक्षा विभाग की इस प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 17 से 21 नवम्बर तक आयोजित करेगा। परीक्षा जिला आवंटन की जानकारी आज रविवार को अपलोड होगी। इसके बाद 14 को प्रवेश पत्र अपलोड होंगे। आयोग की संयुक्त सचिव ऋषिबाला श्रीमाली के अनुसार संस्कृत शिक्षा विभाग में 8 विषयों के लिए प्राध्यापक विद्यालय के 52 पदों पर भर्ती होगी।