इलेक्शन बुलेटिन से चुनावी गतिविधियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से मतदाताओं तक पहुंचाया जाएगा
आरएनई,बीकानेर।
जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में इलेक्शन बुलेटिन का विमोचन किया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दैनिक इलेक्शन बुलेटिन में लोकसभा चुनाव से संबंधित गतिविधियों, कार्यक्रमों, पोर्टल और दिशानिर्देशों को संकलित किया जाएगा। इसे ई फॉर्मेट में प्रतिदिन प्रसारित किया जाएगा। इसे मतदाताओं तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से पहुंचाया जाएगा।
साथ ही सभी चुनाव प्रक्रिया से जुड़े कार्मिकों तक भी इसकी पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। वहीं मतदाता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियों का संकलन भी होगा। बुलेटिन में विभिन्न स्लोगन तथा कविताओं के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व की जानकारी दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि गत विधानसभा चुनाव के दौरान भी जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्वीप बुलेटिन तैयार किया गया था। जिले के इस प्रयास को राज्य स्तर पर सराहा गया। इस दौरान स्वीप सहप्रभारी तथा सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरिशंकर आचार्य तथा जिला परिषद के आईईसी कॉर्डिनेटर गोपाल जोशी मौजूद रहे।