
बीकानेर में पहली बार संभाग स्तरीय आरोग्य मेला, विधायक व्यास ने किया उपमुख्यमंत्री को आमंत्रित
RNE Bikaner.
बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने जयपुर में राजस्थान के उप मुख्यमंत्री एवं आयुर्वेद विभाग मंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा से भेंट की और उन्हें बीकानेर शहर में 8 से 11 फरवरी तक आयोजित होने वाले संभाग स्तरीय आरोग्य मेले के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने मेले के पोस्टर का विमोचन भी किया।
विधायक व्यास ने बताया कि यह पहली बार है जब बीकानेर में जिला प्रशासन और आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में इस स्तर का विशाल आरोग्य मेला आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मेले का उद्देश्य आमजन को आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, प्राकृतिक चिकित्सा सहित विभिन्न पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों का लाभ पहुंचाना है। इस आयोजन से जनता को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और पारंपरिक चिकित्सा विधियों के प्रति जागरूक करने का अवसर मिलेगा।
डॉ. प्रेम चंद बैरवा ने मेले के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद एक प्राचीन चिकित्सा पद्धति है, जिसे पुनः स्थापित करने और जनता तक इसकी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक संभाग में इस तरह के आयोजनों को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें।
विधायक व्यास ने उप मुख्यमंत्री को मेले की तैयारियों की जानकारी दी और बताया कि यह आयोजन चार दिनों तक चलेगा, जिसमें विभिन्न स्वास्थ्य शिविर, योग सत्र, परामर्श केंद्र, औषधीय पौधों की प्रदर्शनी, जागरूकता कार्यक्रम और विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क परामर्श जैसी गतिविधियां होंगी।
विधायक व्यास ने उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा को आरोग्य मेले में बीकानेर आने और इस भव्य आयोजन का अवलोकन करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि यह मेला न केवल बीकानेर बल्कि पूरे संभाग के लोगों के लिए लाभकारी साबित होगा और सरकार की पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।