Skip to main content

KOLAYAT : संभागीय आयुक्त ने उरमूल डेजर्ट क्राफ्ट यूनिट में आर्टिजनों द्वारा तैयार उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की

RNE, KOLAYAT (BIKANER) .

संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने बुधवार को उरमूल सीमांत समिति परिसर में संचालित विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। संस्था सचिव सुनील लहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि संभागीय आयुक्त ने उरमूल डेजर्ट क्राफ्ट यूनिट में आर्टिजनों द्वारा तैयार कशीदाकारी उत्पादों, कपड़ा बुनाई, भेड़ व ऊंट की ऊन से बने उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त की।

सामाख्या सस्टेनेबल अल्टरनेटिव प्रा. लि. की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रेरणा अग्रवाल ने कशीदाकारी यूनिट के कार्यों की पूरी जानकारी दी। इसके बाद मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट में गाय व‌ ऊंटनी के दूध से तैयार घी, पनीर, चीज व अन्य उत्पादों व इन्हें तैयार करने की पूरी प्रक्रिया समझी। बहुला फूड्स प्रा. लि. की मुख्य कार्यकारी अधिकारी आकृति श्रीवास्तव ने उत्पादों की मूल्य श्रृंखला व मार्केटिंग के बारे में बताया कि ऊंटनी के दूध की बिक्री के लिए हम सरस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

बहुला का राठी गाय का दूध, बीकानेर में सप्लाई किया जा रहा है। डेजर्ट रिसोर्स सेंटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशुल ओझा ने मिशन बायोगैस, सोलर सिस्टम व संस्था के अन्य कार्यों के बारे में संभागीय आयुक्त को जानकारी दी।‌

 

निरीक्षण के दौरान एसडीएम रणजीत कुमार, खंड विकास अधिकारी राघवेंद्र सिंह बीका, बज्जू थानाधिकारी आनंद कुमार सहित उरमूल सीमांत के कार्यक्रम अधिकारी साथ रहे।