Happy Diwali : पंडित जितेंद्र आचार्य से जानिए, दुकान, ऑफिस, घर में कब, किस मुहूर्त में करें पूजन
RNE Bikaner .
इस बार लगातार दो दिन दीपावली पूजन मुहूर्त होने के दावों के बीच गुरुवार को पहले दिन कई घरों, दुकानों, दफ्तरों में माँ महलक्ष्मी का आह्वान, अभिषेक कर भोग लगाया गया। इसके बावजूद ज्यादातर घरों-दुकानों में शुक्रवार को दीपावली पूजन होगा। ऐसे में घर, दुकान, दफ्तर सहित कार्यस्थल पर कब, किस लग्न में पूजन करें यह बता रहे हैं पंडित जितेन्द्र आचार्य।
बीकानेर के समयानुसार जाने किस वक्त, कौनसा लग्न :
(1) वृश्चिक लग्न : दिन में 08.02 से 10.20 तक
(2) धनु लग्न : दिन में 10.20 से दोप.12.24 तक
(3) मकर लग्न : दोप. 12.24 से दोप. 02.07 तक
(4) कुम्भ लग्न : दोप. 02.07 से दोप. 03.35 तक
(5) मीन लग्न : दोप. 03.35 से शाम 05.00 तक
(6) मेष लग्न : शाम 05.00 से शाम 06.36 बजे तक
(7) वृषभ लग्न : शाम 06.36 से रात 08.32 बजे तक
(8) मिथुन लग्न : रात 08.32 से 10.47 बजे तक
(9) कर्क लग्न में पूजा नहीं करनी चाहिए गुरुजनों के अनुसार ।
(10) सिंह लग्न : रात 01.06 से रात 03.23 बजे तक ।
पंडित जितेन्द्र आचार्य कहते हैं, वैसे दीपावली पूजा में व्यापार के लिए वृषभ लग्न और घर में पूजा के लिए सिंह लग्न श्रेष्ठ माना जाता है | जिस दिन दीपावली मनाई जाती है उस दिन ही का लग्न माना जाता है भले उस समय तक अमावस्या रहे या ना रहे | प्रतिदिन वृषभ लग्न और सिंह लग्न रहते ही है तो उसी दिन का माना जाता है ना कि पहले दिन का।