Skip to main content

दीया कुमारी, गजेन्द्रसिंह खींवसर, जोगाराम पटेल, सुमित गोदारा देंगे सीएम के विभागों के जवाब

RNE Network

विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास जो विभाग है, उनके सवालों के जवाब देने के लिए चार मंत्रियों को अधिकृत किया गया है। पिछले सत्र में भी सीएम ने ये व्यवस्था की थी।

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी आबकारी, आयोजना, कराधान, सांख्यिकी विभागों से जुड़े सवालों का जवाब देंगी। चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर खान एवं पेट्रोलियम, गृह, भ्र्ष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जेल, मत्स्य, राजकीय उपक्रम, अप्रवासी भारतीय, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता, इंदिरा गांधी नहर विभाग से जुड़े सवालों को जवाब के लिए अधिकृत किये गए हैं।

संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल कार्मिक, नीति निर्धारण प्रकोष्ठ, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय, सामान्य प्रशासन, संपदा, निर्वाचन, मंत्रिमण्डलीय सचिवालय, स्टेट मोटर गैराज, मुद्रण एवं लेखन सामग्री, भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के जवाब देंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गौदारा सूचना एवं जन सम्पर्क, शांति एवं अहिंसा, कृषि विपणन, अल्पसंख्यक, वक्फ, श्रम, कारखाना एवं बोयलर्स विभाग के जवाब देंगे।