पूर्व मंत्री बेनीवाल ने समर्थकों से कहा, आप जो निर्णय करेंगे उसमें साथ रहूंगा
RNE, LUNKARANSAR .
पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि लूणकरणसर ही मेरे लिए सर्वोपरि है, यही नाम मेरी पहचान और मेरा अभिमान है। यहां गांव ढाणी तक रहने वाला हर व्यक्ति मेरे परिवार का सदस्य है। बेनीवाल ने यह बात शनिवार को भीमसेन चौधरी पब्लिक पार्क में आयोजित होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कही। वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र की आदरणीय जनता ने उन्हें जो प्यार और मान दिया, वह उनके लिए सदैव सर्वोपरि रहेगा।
होली मिलन समारोह में लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज के गांवों से आए जनप्रतिनिधियों, किसान व पशुपालकों भाइयों, मातृशक्ति तथा युवाओं ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल के साथ निकट भविष्य में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की। इस पर बेनीवाल ने कहा कि यह निर्णय आप सब किसान भाई बहनों के साथ विचार विमर्श कर लिया जाएगा, जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया। होली मिलन समारोह के दौरान पूर्व मंत्री बेनीवाल ने सभी का गुलाल से तिलक लगाकर अभिवादन करते हुए उन्हें होली की शुभकामनाएं दी।
लूणकरणसर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व प्रधान गोविंद राम गोदारा ने कहा कि पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने लूणकरणसर क्षेत्र के विकास के लिए जो काम किए वो आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत सहायक सिद्ध होंगे। बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा ने कहा कि किसान नेता स्वर्गीय भीमसेन चौधरी व पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने जीवन में सभी वर्ग को साथ लेकर क्षेत्र के विकास का काम किया है।
कार्यक्रम में सरपंच एसोसियेशन जिला अध्यक्ष राजाराम झोरड़, जिला परिषद सदस्य मदनलाल मूण्ड, जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र गोदारा, केवीएसएस चैयररमेन मूलाराम कळकळ, नापासर मंडल अध्यक्ष भंवरलाल पड़िहार, ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष हरि लेघा, महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय लक्ष्मी शर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य ओमप्रकाश गोदारा खोडाला पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पतराम गोदारा, अर्जुनराम कूकणा पंचायत समिति सदस्य सुरजाराम ज्याणी किशोरी चंद रैगर कृष्ण लाल झोरड़ पंचायत समिति सदस्य मुरली जाखड़ शेरू शाह ओम प्रकाश गोदारा पूर्व प्रधान प्रतिनिधि आसुराम नायक पूर्व पंचायत समिति सदस्य बीरबलराम हुड्डा आदि मौजूद रहे।