कुत्ते की हत्या : ‘शेरू’ शराब बेचने वालों को पहचानता था, गंध सूंघते ही भौंकने लगता
- कुत्ते के पालक ने पुलिस को रिपोर्ट दी, वेटेरनरी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम !
एन.एल.कड़ेल
RNE, NAGAUR.
राजस्थान के नागौर जिले से एक कुत्ते की हत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस को रिपोर्ट दी गई है और पशु चिकित्सालय में कुत्ते के शव का पोस्टमार्टम हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर कुत्ते की हत्या के आरोपियों पर कार्रवाई होने का अनुमान है।
मामला यह है:
मामला कुचेरा के गाजू गांव का है। यहां एक कुत्ते को कुछ लोगों ने लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला। इससे आहत होकर रामविलास नाम के एक शख्स ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी।
मामला इतना तूल पकड़ा कि मौके पर पुलिस पहुंची तो आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग उठी। बाद में पुलिस ने कुत्ते का शव उठवाकर पशु हॉस्पिटल पहुंचाया जहां पशु चिकित्सकों की ओर से उसका पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
इसलिये कुत्ते को मारा :
पुलिस को दी गई रिपोर्ट में रामविलास ने आरोप लगाया गया है कि चार साल से मैं एक स्ट्रीट डॉग ‘शेरू’ को पाल रहा था। बीती शाम रामकुंवर, कृपाराम आदि ने एक राय होकर मेरी दुकान के सामने खड़े शेरू को मार डाला। ये लोग पहले ही कुत्ते का मारने की धमकी दे चुके थे। अब कह रहे हैं कि जिस तरह कुत्ते को मारा है, तुझे भी मार देंगे।
..क्योंकि शेरू शराब बेचने में बन रहा था बाधा:
शिकायत के मुताबिक शेरू को मारने वाले अवैध शराब बेचने का धंधा करते हैं। शेरू इन्हें पहचानता था और ज्योंहि ये शराब बेचने आते उसकी गंध सूंघकर भौंकने लगता। इससे नाराज होकर इन्होंने कई बार शेरू को मारने की धमकी दी और आखिरकर कल तीन अगस्त को उसकी जान ले ली।