Skip to main content

Diljit Dosanjh विवादों में: शराब पर गानों को लेकर दोसांझ विवादों में घिरे, शिकायत हुई

RNE Network

पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ अपने ही पॉपुलर गानों के कारण विवाद में घिर गए हैं। उनके गानों में शराब को लेकर हो रहे प्रयोग के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। दोसांझ पंजाब ही नहीं पूरे देश में अपने खास अंदाज के कारण खूब पॉपुलर है, मगर अब एक शिकायत के कारण उनको परेशानी उठानी पड़ रही है।


पंजाबी गायक दोसांझ के खिलाफ एक प्रोफेसर ने शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन पर लुधियाना में मंगलवार रात हुए उनके कंसर्ट में शराब को बढ़ावा देने वाले ‘ पांच तारा ‘, ‘ पटियाला पेग ‘ जैसे गाने पेश करने का आरोप लगाया गया है। प्रोफेसर की इस शिकायत पर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ को नोटिस जारी किया गया है।