Skip to main content

समिति ने बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल को स्वच्छ बनाएं रखने के लिए चलाया अभियान

आरएनई न्यूज़ कोलायत

स्थानीय आंबेडकर सर्किल पर रविवार को डॉ भीमराव आंबेडकर सर्किल संरक्षण समिति बीकानेर द्वारा श्रमदान किया गया। 5 घंटे चले श्रमदान अभियान में बड़ी संख्या में समिति सदस्यों ने भाग लेकर परिसर साफ किया।

डॉ भीमराव आंबेडकर सर्किल संरक्षण समिति से जुड़े प्रोफेसर भग्गाराम ढाल के अनुसार रविवार सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक एक दर्जन समिति सदस्यों ने बाबा साहब की प्रतिमा परिसर तथा आस पास के क्षेत्र को साफ किया। इस दौरान झाड़ झंखाड, बड़े पत्थर तथा अन्य गंदगी को साफ कर करीब 6 ट्रेक्टर ट्रॉली कचरा गांव से बाहर फेंका गया।

समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण देवड़ा ने कहां कि समिति द्वारा संभाग के प्रत्येक गांव ढाणी में बने बाबा साहब के सर्किल पर जाकर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहां कि स्थानीय ग्रामीणों को भी जागरूक होकर बाबा साहेब के प्रतिमा स्थल को स्वच्छ बनाएं रखने के लिए समय समय पर श्रमदान करना चाहिए।

इस अवसर पर समिति महासचिव जगदीश मेघवाल, राजकुमार हटीला, मोहनलाल कड़ेला, प्रोफेसर राजेंद्र मेघवाल, कोलायत सरपंच प्रतिनिधि बजरंग पंवार, प्रेम बारूपाल, पंकज ढाल, रवि लेखाला, रवि जोइया, कुणाल, मुंशीराम, जेठाराम, तुलसीराम आदि मौजूद थे।