Skip to main content

आनंद वी आचार्य के लिखे अंतिम नाटक का डॉ चारण करेंगे लोकार्पण, रंग आनंद 2025 की कड़ी में यह लोकार्पण होगा

RNE Network

सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन पर केंद्रित नाटक ‘ सरदार ‘ का लोकार्पण आज शाम 6 बजे टाउन हॉल में रंग आनंद 2025 के कार्यक्रमों की कड़ी में होगा। ये शायर व रंगकर्मी स्व आनंद वी आचार्य का लिखा अंतिम नाटक है।

इस नाट्य कृति का लोकार्पण नाट्य गुरु डॉ अर्जुन देव चारण करेंगे। इस नाटक के अंशों का मंचन सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी के कलाकारों ने रोहित बोड़ा के निर्देशन में किया है। इस नाट्य कृति को गायत्री प्रकाशन, बीकानेर ने प्रकाशित किया है।