श्वसन रोग व टीबी मरीजों की सुविधा के लिए डॉ सोनी प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक अपनी सेवाएं देंगे
Mar 15, 2024, 21:12 IST
आरएनई,बीकानेर। सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी प्रत्येक शनिवार को गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल में प्रातः 10 से दोपहर 12 बजे तक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
इससे पूर्व राजकीय सैटेलाइट अस्पताल गंगाशहर में प्राचार्य डॉ. सोनी द्वारा चिकित्सा सुविधा में वृद्धि करते हुए ईएनटी एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया जा चुका है।
गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल में जल्द ही सोनाग्राफी मशीन व डीजिटल एक्स रे मशीन दानदाताओं अथवा कंपनियों के सीएसआर फंड से शुरू करवाने के प्रयास किया जाएंगे। प्राचार्य सोनी ने पहले राजकीय जिला अस्पताल में प्रत्येक मंगलवार को श्वसन रोग व टीबी मरीजों की सुविधा के लिए शहरी परकोटे में अपनी ओपीडी सेवाएं देना प्रारम्भ किया था।






