Skip to main content

डॉ पुखराज साद संस्थागत प्रसव व टीकाकरण को मजबूत करते हुए मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में गिरावट लाने हेतु करेंगे काम

RNE, BIKANER.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर के पद पर नियुक्ति के साथ ही शनिवार को डॉ पुखराज साद ने पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता का स्थान लिया है। इससे पूर्व डॉ साद पीबीएम हॉस्पिटल के कैंसर विभाग में पदस्थापित थे।

पदभार ग्रहण करने के साथ ही उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं से अवगत करवाया। डॉ साद ने बताया कि अंतिम छोर पर बैठे आमजन तक गुणवत्तापूर्ण एवं निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता में रहेगा।

संस्थागत प्रसव व टीकाकरण को मजबूत करते हुए मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में गिरावट लाने हेतु काम करेंगे। उन्होंने कहा कि माननीय जनप्रतिनिधियों की मंशा अनुरूप राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं का कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन करेंगे और आमजन को अधिकाधिक लाभान्वित करेंगे। 

विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, सामाजिक संगठनों द्वारा डॉ साद का स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की गई। उपनिदेशक बीकानेर जॉन डॉ राहुल हर्ष, जिला टीबी अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मोदी, डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता, डॉ नवल किशोर गुप्ता, डॉ अनिल वर्मा, डॉ मुकेश मीणा, डॉ सुनील कुमार जैन, डॉ शिव शंकर झंवर, डॉ विजय शंकर बोहरा, डॉ कपिल पारीक, डॉ हरफूल सिंह बिश्नोई, जय कुमार सिंह मान, विकास चौधरी, मधुसूदन व्यास सहित पीबीएम अस्पताल एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने डॉ साद का स्वागत कर शुभकामनाएं प्रेषित की।