Skip to main content

डा.तंवर को एपीओ करने के बाद सरकार ने डा.गुप्ता को सीएमएचओ की जिम्मेदारी दी

आरएनई, बीकानेर।

बीकानेर के स्वास्थ्य महक मे सरकार ने बड़े उलटफेर के बाद आरसीएचओ डा.राजेश गुप्ता को सीएमएचओ पद की जिम्मेदारी दी है। दरअसल यहां के सीएमएचओ डा.मोहितसिंह तंवर को सरकार ने कल ही एपीओ करने का आदेश दिया था। डा.तंवर को एपीओ कर उनका मुख्यालय जयपुर किया गया है।

कौन है डा.राजेश गुप्ता:
डा.राजेश गुप्ता बीकानेर में लंबे समय से जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी (ंआरसीएचओ) है। कोविड के दौर में सर्वाधिक वैक्सीनेशन और वैक्सीन के बेहतर उपयोग, समयबद्ध सैशन करवाने सहित सभी तरह के टीकाकरण में उनके काम को कई बार सराहना मिली है।

सीएमएचओ को हटाया क्यों?
बीकानेर में नई सरकार के गठन के बाद हाल ही डा.मोहम्मद अबरार पंवार को हटाकर मोहितसिंह तंवर को सीएमएचओ बनाया गया था। डा.तंवर पर आरोप है कि वे सरकार की ओर से बुलाई गई वीसी में  शामिल नहीं हुए। इसके साथ ही बीकानेर दौरे पर आए प्रभारी सचिव ने भी सीएमएचओ की विपरीत रिपोर्ट की। ऐसे में शुक्रवार को प्रदेशभर के प्रभारी सचिवों के साथ मुख्यमंत्री ने जब स्वास्थ्य सेवाओं का रिव्यू किया तो इसी वक्त सीएमएचओ को एपीओ करने का निर्णय हो गया।

इसके साथ ही श्रीडूंगरगढ़ के ब्लॉक सीएमओ डा.जसवंत सिंह को भी एपीओ किया गया।
जानकार सूत्रों का कहना है, बीकानेर में पिछले कुछ दिनों में चलाये गए कई अभियानों को लेकर सरकार के पास शिकायतें पहुंची है। इनमें भेदभाव या पक्षपात के आरोप भी लगे हैं।