DRI.. तिरुपति से बाल खरीदे, नेपाल के रास्ते चीन ले जा रहे थे, बिहार में बॉर्डर पर पकड़ा
RNE Network, Bihar.
डायरेक्ट्रेट ऑफ रेवन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एक ऐसा ट्रक पकड़ा है जो इन्सानों के बालों से भरा है। ये बाल नेपाल के रास्ते तस्करी कर चीन ले जाए जा रहे थे। इन्हें ले जाने वाले तीन तस्कर भी पकड़े गए हैं। इस ट्रक में 1680 किलो इंसानी बाल मिले हैं। इन बालों की कीमत लगभग 80 लाख रुपए आंकी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक DRI ने मधुबनी जिले के मधवापुर बॉर्डर के पास संदिग्ध ट्रक देखा तो उसकी तलाशी ली। ट्रक के अंदर 1680 किलो इंसानों के बाल थे। इस मामले में बंगाल के मुर्शिदाबाद के अताउर रहमान, अब्दुल अजीम शेख और बिहार के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। तीनों से मुजफ्फरपुर में पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि तस्कर जब्त बाल तिरूपति से खरीदकर गया था। गौरतलब है कि तिरूपति में बड़े पैमाने पर लोग मुंडन करवाते हैं।