Skip to main content

स्पेन में दौड़ी ड्राइवरलेस बस, यात्रियों को लिया और उतारा, अधिकतम स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घन्टा रही

RNE Network

स्पेन के बार्सिलोना शहर में दुनिया की पहली चालक रहित मिनी बस का प्रायोगिक सफर शुरू हो गया है। बिना चालक यह बस खुद चलती है, लेन बदलने से पहले ब्रेक लगाती है। यह ड्राइवरलेस बस शहर के केंद्र में 2.2 किलोमीटर के सर्कुलर रूट पर चल रही है, जिसमें चार स्टॉप है।रेनॉल्ट कम्पनी की यह बस एक बार चार्ज होने के बाद 120 किमी तक चल सकती है। इसकी अधिकतम स्पीड 40 किमी प्रति घन्टा है। इसमें 10 कैमरे और 8 लिडार सेंसर लगे हैं, जो इसे सड़क पर चलने वाली कारों, बाइक्स और पैदल यात्रियों से बचाते हैं। बस स्टॉपेज पर रुकी, यात्रियों को लिया और बिठाया भी। सफर में कोई रोमांचित था तो कोई डरा हुआ। शुक्रवार को ही चीन के जेजियांग प्रांत में भी पहली चालक रहित बस का ट्रायल किया गया।इससे पहले नीदरलैंड के वेंगनिगन में 2016 में रोबोट शटल बस का सफल परीक्षण किया था।