Skip to main content

Bikaner : लालगढ़, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर स्टेशन पर पहुंचे DRM आशीष

RNE Bikaner.

बीकानेर रेलवे मंडल के डीआरएम आशीष कुमार शुक्रवार को मंडल के स्टेशनों का निरीक्षण करने निकले तो रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया। डीआरएम ने एक के बाद एक कई स्टेशनों का निरीक्षण करने के साथ ही चल रहे कम देखे। यात्रियों की सुविधाओं का मुआयना किया। सुरक्षा के बंदोबस्त भी देखे।

जानिये DRM ने कहां, क्या देखा : 

सूरतगढ़ : 

उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक डॉ आशीष कुमार ने गुरुवार को सूरतगढ़ स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया इसके अंतर्गत उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, नवनिर्मित स्टेशन बिल्डिंग, प्रतीक्षालय सहित स्टेशन पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया ।

हनुमानगढ़ : 

मंडल रेल प्रबंधक ने हनुमानगढ़ स्टेशन पर 19.25 करोड़ की लागत से चल रहे , अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों का निरीक्षण किया जिसमें वाशिंग लाइन का निरीक्षण, प्लेटफॉर्म बुकिंग ऑफिस, स्टेशन अधीक्षक कक्ष, आधुनिक प्रतीक्षालय आदि का निरीक्षण किया ।

श्रीगंगानगर : 

डॉ. आशीष कुमार ने गंगानगर स्टेशन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने 20.78 करोड रुपए की लागत से चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों का निरीक्षण किया कोचिंग कंपलेक्स, स्टेशन बिल्डिंग, प्लेटफॉर्म, आदि का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपरोक्त सभी स्टेशनों का 85% से अधिक कार्य पूरा हो चुका है एवं शेष कार्य भी शीघ्र पूरा होगा,जिससे यात्री आधुनिक सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।

लालगढ़ : 

डीआरएम डॉ. आशीष कुमार ने लालगढ़ स्टेशन पर 18.86 करोड रुपए की लागत से निर्माणाधीन, अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों का निरीक्षण किया। डॉ. आशीष कुमार ने स्टेशन बिल्डिंग, सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, टिकट बुकिंग ऑफिस आदि का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। इस दौरान वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अमित जैन, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर आदित्य लेघा सहित रेलवे के अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। लालगढ़ स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज भी बन रहा है, जिसकी लागत लगभग 8.14 करोड़ रुपए होगी।इस स्टेशन का लगभग 80% कार्य पूरा हो चुका है एवं शेष कार्य भी शीघ्र ही पूर्ण होगा, जिससे यात्री स्टेशन पर उपलब्ध आधुनिक सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।