Skip to main content

भिवानी, झारली स्टेशनों पर पहुंचे DRM, किशनगढ़- बालावास लोंगर लूप लाइन इन्सपैक्शन

RNE Bikaner.

रेलवे स्टेशनों पर जहां पुनर्निर्माण और रेल लाइन विस्तार के काम तेजी से चल रहे हैं वहीं काम की रफ्तार के साथ गुणवत्ता पर ध्यान देने के निर्देश सरकार ने दिये हैं। इसी को देखते हुए बीकानेर रेल मंडल के DRM डॉ.आशीष कुमार एक बार फिर डिवीजन में काम की रफ्तार और गुणवत्ता देखने निकल पड़े।

भिवानी में 16.86 करोड़ का काम, 96% पूरा :

अधिकारियों की टीम साथ लेकर मंडल रेल प्रबंधक डॉ.आशीष कुमार ने रविवार को भिवानी स्टेशन पर 16.68 करोड़ की लागत से चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों का निरीक्षण किया। डॉ. आशीष कुमार ने स्टेशन के प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग ऑफिस, स्टेशन कक्ष रिटायरिंग रूम, फुट ओवर ब्रिज आदि का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि भिवानी स्टेशन का 96% से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। ये पुनर्विकास के कार्य पूर्ण होने पर यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी एवं व्यापारी वर्ग भी लाभान्वित होगा।


यहां रिटायरिंग रूम, लूप लाइन :

डॉ. आशीष कुमार ने झारली स्टेशन का भी निरीक्षण किया, यहां रिटायरिंग रूम आदि का निरीक्षण कर अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। DRM ने किशनगढ़- बालावास स्टेशन पर लोंगर लूप लाइन का निरीक्षण भी किया। इस लाइन के स्थापित होने से अब डीएफसी से आने वाली अतिरिक्त गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी, इससे रेल राजस्व में वृद्धि होगी। इस दौर में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर पूर्व मनीष पद्मावत सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।