Skip to main content

भारत – पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर खेत में मिला ड्रोन व हेरोइन, पाक की फिर नापाक हरकत, पकड़ में आया ड्रोन

RNE Network.

श्रीगंगानगर सीमा पर पाक की एक और नापाक हरकत सामने आई है। बीएसएफ और पुलिस ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन में भारत – अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय क्षेत्र के एक खेत में ड्रोन और एक पैकेट में 500 ग्राम हेरोइन मिली है।भारत पाक की इस पश्चिम सीमा पर कभी ड्रोन तो कभी गुब्बारे के साथ हेरोइन मिलने की घटनाएं पिछले दिनों में काफी बढ़ गई है। शेखसरपाल सीमा चौकी क्षेत्र में बुधवार रात ड्रोन आने का पता चलने पर ऑपरेशन शुरू किया। सुबह होने पर भारतीय क्षेत्र में की गई तारबंदी से लगभग 900 मीटर अंदर तक चक 11 एफ के एक खेत मे ड्रोन व उसके पास पड़ा पीले रंग का पैकेट मिला।