Skip to main content

Lawrence Bishnoi को इंटरव्यू की सुविधा देने वाले DSP संधू को भगवंत सरकार ने बर्खास्त किया

RNE Network.

Lawrence Bishnoi interview मामले में पंजाब की भगवंत सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए गैंगस्टर बिश्नोई को इंटरव्यू रिकॉर्डिंग की सुविधा प्रदान करने के आरोपी डीएसपी को बर्खास्त कर दिया। बर्खास्तगी का आदेश गृह विभाग के सचिव गुरकीरत किरपाल सिंह ने जारी किया है। यह मामला एक समाचार चैनल द्वारा लॉरेंस बिश्नोई के दो साक्षात्कार प्रसारित करने से जुड़ा है।


दरअसल पंजाब-हरियाणा उच्च न्यायालय की एसआईटी ने जांच में पाया कि पंजाब पुलिस सेवा के अधिकारी संधू ने एक टीवी चैनल को लॉरेंस बिश्नोई के साक्षात्कार की रिकॉर्डिंग की सुविधा प्रदान की थी। यह साक्षात्कार वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उस वक्त लिया गया था जब बिश्नोई पंजाब पुलिस की हिरासत के दौरान मोहाली के खरड़ में था।


जयपुर में भी हुआ था इंटरव्यू, क्या भजनलाल सरकार लेगी निर्णय :

गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई का एक और साक्षात्कार राजस्थान में रिकॉर्ड किया गया था.। एसआईटी की जांच के अनुसार, दूसरा साक्षात्कार तब लिया गया जब बिश्नोई जयपुर के केंद्रीय कारागृह में था। एसआईटी ने जेल परिसर में कैदियों द्वारा मोबाइल फोन के इस्तेमाल से संबंधित एक मामले में जुलाई में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या राजस्थान सरकार भी इस मामले में कोई कड़ा निर्णय लेगी।