
दर्शन के लिए फिर खुला त्रिनेत्र गणेश मंदिर, मार्ग में बाघ-बाघिन का मूवमेंट न होने से खुला है मंदिर
RNE, NETWORK.
सवाई माधोपुर के रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर कल सोमवार से भक्तों के लिए फिर से दर्शन के लिए खोल दिया गया है। मंदिर के रास्ते में बाघ – बाघिन का मूवमेंट होने के कारण मंदिर को भक्तों के लिए एक बार बंद किया गया था।
वन विभाग के अधिकारियों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार रणथंभौर दुर्ग और त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर बाघ या बाघिन का मूवमेंट नहीं होने के कारण विभाग की ओर से एक बार फिर से मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवेश की अनुमति दी गई है। गौरतलब है कि अप्रैल माह में बाघिन के हमले से दौ मौत हो चुकी है।