Skip to main content

भीषण गर्मी को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कलेक्टरों को दिए निर्देश

आरएनई, स्टेट ब्यूरो

भीषण गर्मी व हीटवेव के कारण प्रदेश में कोचिंग कक्षाएं ऑनलाइन लगाने का निर्णय राज्य सरकार ने किया है ताकि लोगों को गर्मी से बचाया जा सके। सरकार ने कहा है कि कोचिंग कक्षाएं प्रदेश में अब ऑनलाइन ही लगेगी। इसे लेकर राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं।

उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार के अनुसार आवश्यक होने पर अगर ऑफलाइन कोचिंग कक्षाएं लेनी भी पड़े तो विद्यर्थियों को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच किसी भी स्थिति में कोचिंग सेंटर्स पर नहीं बुलाया जायेगा। क्योंकि इस समय गर्मी के तेवर सबसे ज्यादा तीखे रहते हैं।