मानसून की वजह से सब्जियों की सप्लाई पर पड़ा असर, सब्जियों के भाव आसमान पर
- टमाटर जा सकता है 200 के पार
- आलू व प्याज के भाव भी हो सकतें है तीखे
RNE, Bikaner.
बारिश, बाढ़ के कारण एक बार फिर सब्जियों के दाम बढ़ने की स्थिति में है। जिससे आम आदमी की थाली पर बोझ बढ़ेगा। हर घर में काम आने वाले टमाटर ने तो अभी से लाल होना शुरू कर दिया है, वहीं आलू – प्याज भी आंखें तरेर रहे हैं।
अनुमान है कि पिछले साल की तरह टमाटर इस बार भी 200 के पार पहुंच सकता है। देश के कई हिस्सों में बारिश व बाढ़ के कारण टमाटर सहित अनेक सब्जियों की सप्लाई पर असर पड़ा है। उसी कारण हर रसोई में रहने वाले आलू, प्याज व टमाटर के भाव बढ़ने के आसार हैं।