विधायक मेघवाल के प्रयासों से किसानों की सुविधा के लिए मंडी संरचनाओं का विस्तार, जल्द शुरू होंगे कार्य
RNE Bikaner.
खाजूवाला के विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल के प्रयासों से खाजूवाला कृषि उपज मंडी समिति के विभिन्न नए निर्माण तथा मरम्मत कार्यों के लिए कृषि विपणन विभाग द्वारा 3 करोड़ 40 लाख 64 हजार रुपए की राशि की स्वीकृति दी गई है।
यह राशि मंडी में आवश्यक संरचनाओं के विकास और सुधार कार्यों के लिए आवंटित की गई है, जिससे क्षेत्र के किसानों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।
विधायक डॉ. मेघवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस राशि से खाजूवाला मंडी समिति कार्यालय भवन के रंग-रोगन, सेनेटरी कार्य और आवश्यक मरम्मत के लिए 11.40 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
इसी प्रकार, आवासीय क्वार्टर की मरम्मत के लिए 32.50 लाख रुपए और मंडी के विश्रामगृह के रंग-रोगन तथा सेनेटरी कार्यों सहित आवश्यक रखरखाव के लिए 8 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
मंडी यार्ड में डोरमेट्री हॉल, कैंटीन, टॉयलेट और पानी की प्याऊ के रिपेयर के लिए 20 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। दुकान नंबर 83 से 75 के बीच सीसी रोड के निर्माण के लिए 67.10 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है।
इसके साथ ही मंडी में कवर्ड प्लेटफार्म के एक्सटेंशन, रिपेयर और रंग-रोगन के लिए 74.11 लाख रुपए और कपास मंडी यार्ड में अर्थ वर्क, लेवलिंग तथा तारबंदी के लिए 53.25 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं।
डॉ. मेघवाल ने बताया कि सब-यार्ड पूगल में कार्यालय भवन तथा चारदीवारी के निर्माण के लिए 54.28 लाख रुपए और पूगल यार्ड में चेक पोस्ट और दो प्रवेश द्वार के निर्माण कार्य के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
सभी निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर उन्हें गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करवाने का संकल्प है, जिससे किसानों को अधिकतम लाभ मिल सके।”