Skip to main content

अजमेर का मामला: कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी प्रतियोगी परीक्षा में पकड़ा गया ‘मुन्ना भाई’

आरएनई,स्टेट ब्युरो।

लाख़ कोशिश के बावजूद भी परीक्षा में फर्जीवाड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को आयोजित की गई कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी प्रतियोगी परीक्षा 2023 में मूल अभ्यर्थी अन्य अभ्यर्थी की फोटो लगाकर परीक्षा दे रहा था, जिसको केंद्र अधीक्षक ने जांच के दौरान पकड़ लिया। फ्लाइंग टीम के निर्देश पर केंद्र अधीक्षक ने दोनों कैंडिडेट्स के खिलाफ अजमेर के गंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। दोनों कैंडिडेट्स को पुलिस के हवाले किया गया है।
मामले की जांच कर रहे एडिशनल एसपी राजेश मीणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि परीक्षा देने आए मूल अभ्यर्थी की फोटो गुम हो जाने के कारण वह अन्य अभ्यर्थी की फोटो लगाकर परीक्षा दे रहा था। लेकिन वह फ्ला्इंग टीम के हाथों पकड़ा गया। वहीं, पुलिस ने दोनों अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो सामने आया कि मूल अभ्यर्थी की फोटो गुम हो गई थी, जिसे परीक्षा केंद्र में एक अन्य अभ्यर्थी की फोटो मिली और वह उसको अपने प्रवेश पत्र पर लगाकर परीक्षा दे रहा था, लेकिन वह पकड़ा गया।रविवार को अजमेर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी प्रतियोगी परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया था। अजमेर शहर के 37 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसी कड़ी में अजमेर के फॉयसागर रोड राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में केंद्र अधीक्षक विमला मौर्य ने फर्जीवाड़ा कर रहे एक कैंडिडेट्स को पकड़ लिया। केंद्र अधीक्षक विमला मौर्य ने बताया कि सेंटर के कमरा नंबर 6 में रोल नंबर 701946 कैंडिडेट गेनाराम परीक्षा देने के लिए उपस्थित हुआ था। कैंडिडेट ने एडमिट कार्ड पर किसी अन्य कैंडिडेट की फोटो लगा रखी थी।