Movie prime

छात्राओं ने "मताधिकार का प्रयोग करेंगे वोट करेंगे वोट करेंगे" नारे के साथ दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश

 
आरएनई,बीकानेर। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने व अपने आसपास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे सतरंगी सप्ताह के पंचम दिन "मतदाता रैली एवं फ्लैश माॅब" ( युवा मतदाता एवं शहरी उदासीनता) पर डूंगर महाविद्यालय से मतदाता रैली का आयोजन करके शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया गया। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े कन्या महाविद्यालय राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय ने प्राचार्य प्रो. नवदीप सिंह बैंस के नेतृत्व में इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। छात्राओं ने "मताधिकार का प्रयोग करेंगे वोट करेंगे वोट करेंगे" नारे के साथ दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश प्राचार्य के नेतृत्व में महाविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस, रैंजरिंग प्रभारी,स्वीप समिति सदस्य व संकाय सदस्यों व छात्राओं ने मतदाता रैली में भाग लिया। एनसीसी, एनएसएस, व रेंजरिंग की छात्राओं ने "मताधिकार का प्रयोग करेंगे वोट करेंगे वोट करेंगे" नारे के साथ शहर के विभिन्न भागों में मतदाता रैली निकाली जो डूंगर महाविद्यालय से शुरू हुई । छात्राओं ने "मताधिकार का प्रयोग करेंगे वोट करेंगे वोट करेंगे" नारे के साथ दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश मतदाता रैली की शुरुआत राजकीय डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. दिग्विजय सिंह, राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. नवदीप सिंह बैंस राजकीय विधि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.भगवान राम बिश्नोई व स्वीप सहसंयोजक हरिशंकर आचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना किया। स्वीप सह संयोजक हरि शंकर आचार्य ने सतरंगी सप्ताह के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं इसके उद्देश्य के बारे में बताया। छात्राओं ने "मताधिकार का प्रयोग करेंगे वोट करेंगे वोट करेंगे" नारे के साथ दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश छात्राओं ने "मताधिकार का प्रयोग करेंगे वोट करेंगे वोट करेंगे" नारे के साथ दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश छात्राओं ने "मताधिकार का प्रयोग करेंगे वोट करेंगे वोट करेंगे" नारे के साथ दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश

FROM AROUND THE WEB