Skip to main content

सिस्टर निवेदिता गर्ल्स कॉलेज के तत्वाधान में एल एम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जवाहर नगर में हुआ आयोजन

डूंगर कॉलेज ने जीती महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता

RNE Bikaner.

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की महिला बेडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ सिस्टर निवेदिता गर्ल्स कॉलेज की देखरेख में एल एम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जवाहर नगर में हुआ। उद्घाटन समारोह में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मिश्री बाबू और समाजसेवी जेपी व्यास ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

आयोजन सचिव डॉ. श्यामा पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता में चूरु, हनुमानगढ़, संगरिया, भादरा, गंगानगर और बीकानेर की कुल आठ टीमों ने भाग लिया। साथ ही, व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भी समान संख्या में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

उद्घाटन समारोह में श्री मिश्री बाबू ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने की सलाह दी, जबकि व्यास जी ने नवरात्रों के अवसर पर कन्याओं के खेल में भाग लेने को सौभाग्य बताया। प्राचार्य डॉ. रीतेश व्यास ने आयोजन के लिए विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त किया।

प्रतियोगिता के समापन पर विश्वविद्यालय टीम की घोषणा की गई, जिसमें डूंगर कॉलेज बीकानेर विजेता रहा और चौधरी बीआर गवर्नमेंट कॉलेज गंगानगर उपविजेता रहा। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों के लिए खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने और सहयोग की भावना को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुई।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि हितेंद्र मारु और उत्कर्ष किराड़ू ने भी अपने विचार साझा किए। इस आयोजन में डॉ. बलदेव व्यास, बिशनाराम गोदारा, श्रीमती सुषमा व्यास, आशीष पुरोहित, सरोज स्वामी, महेश पुरोहित, हरि किशन रंगा, और गणेश दत्त पुरोहित का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।