Skip to main content

15 ऐसे हैं जो पहली बार बने हैं सांसद

आरएनई, स्टेट ब्यूरो। 

राज्य में जीतने के हिसाब से देखें तो सबसे सीनियर हैं झालावाड़ सीट से जीते दुष्यंत सिंह, जो पांचवीं बार सांसद बने हैं। वे पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के पुत्र हैं। चौथी बार बीकानेर के अर्जुनराम मेघवाल सांसद बने हैं।

तीन बार सांसद बनने वालों में ओम बिरला, सी पी जोशी, पी पी चौधरी, राहुल कस्वां व गजेंद्र सिंह शामिल है। भागीरथ चौधरी, हनुमान बेनीवाल व हरीश मीणा दूसरी बार सांसद बने।

15 ऐसे हैं जो पहली बार सांसद बने हैं। ये हैं उदयपुर से मन्नालाल, अलवर से भूपेंद्र यादव, झुंझनु से ब्रजेन्द्र ओला, जयपुर से मंजू शर्मा, भीलवाड़ा से दामोदर अग्रवाल, सिरोही से लुम्बाराम, श्रीगंगानगर से कुलदीप इंदौरा, भरतपुर से संजना जाटव, बांसवाड़ा से राजकुमार रोत, जयपुर ग्रामीण से राव राजेन्द्र सिंह, राजसमंद से महिमा सिंह, दौसा से मुरारीलाल मीणा, सीकर से अमराराम व करौली से भजनलाल जाटव।