
PNB Fraud पर ED की रेड : बीकानेर, श्रीगंगानगर, जयपुर, हनुमानगढ़ सहित 10 ठिकानों पर 25 करोड़ के फर्जीवाड़े की छानबीन!
RNE Bikaner.
राजस्थान में एक बार फिर ED सक्रिय है और इस बार बीकानेर संभाग में एक व्यापारी के ठिकानों पर छापामारी चल रही है। बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर सहित लगभग 10 ठिकानों पर चल रही कार्रवाई का मकसद PNB से 25 करोड़ का लोन लेकर फ्रॉड करने का आरोप बताया जा रहा है।
जानिये कहां, किस पर, क्यों कार्रवाई :
दरअसल ED ने पंजाब नेशनल बैंक से 25 करोड़ रुपए के फ्रॉड के मामले में राजस्थान में 10 ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी की टीमों ने जयपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में रेड की कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि श्रीगंगानगर के रहने वाले अमनदीप चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पंजाब नेशनल बैंक से 25 करोड़ का लोन लेकर फ्रॉड किया था। इस पर कार्रवाई करते हुए ईडी ने जयपुर में तीन, बीकानेर में दो और हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर के पांच ठिकानों पर छापेमारी की।
क्या है मामला, कौन आरोपी :
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक एसीबी की ओर से धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। इसमें बताया गया कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से धोखाधड़ी कर 25 करोड़ रुपए का लोन उठाया गया था। बैंक से फ्रॉड मामले में अमनदीप चौधरी, उनकी पत्नी सुनीता चौधरी, ओम प्रकाश व अन्य आरोपी शामिल है। मुख्य आरोपी अमनदीप चौधरी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बैंक से फर्जीवाड़ा किया। वेयर हाउस में रखे माल पर पंजाब नेशनल बैंक से 25 करोड़ का लोन उठा लिया, इसके बाद वेयर हाउस में रखे माल को बैंक को बताए बिना ही मार्केट में बेच दिया।